HOW TO HIDE WHATSAPP LAST SEEN ?हिंदी /उर्दू
spoke india के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की आप कैसे WhatsApp के LAST SEEN को कैसे छुपा (HIDE) कर सकते है |
अगर आप whatsapp के LAST SEEN को छुपाना चाहते है जिससे की किसी को ये न पता चले की आप ने last बार whatsapp कब लॉग इन किया था और आप जब चाहे तब whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है और आपको कोई नहीं कहेगा की तूने last बार whatsapp कब लॉग इन किया था | तो ऐसे में आप नीचे दिये कुछ स्टेप अपनाये जिससे की आप whatsapp के last SEEN को छुपा (HIDE) कर सके –
स्टेप 1 – whatsapp OPEN करे –
स्टेप 2 – whatsapp के साइड वाले तीन डाट पर क्लिक करे –
स्टेप 3 – SETTING के ऑप्शन पर क्लिक करे –
स्टेप 4 – अब ACCOUNT पर क्लिक करे –
स्टेप 5 – PRIVACY पर क्लिक करे –
स्टेप 6 – अब आपके सामने LAST SEEN का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे –
स्टेप 7- अब आप सेलेक्ट कर सकते है की आप किसे अपना whatsapp last SEEN दिखना चाहते है
- *अगर EVERYONE को सेलेक्ट करते है तो आपकी whatsapp last SEEN को सभी देख सकते है
- *अगर आप MY CONTACTS को सेलेक्ट करते है तो आपकी whatsapp last SEEN सिर्फ वही लोग देख सकते है जिनके मोबाइल नम्बर आपके पास सेव है |
- *अगर आप NOBODY को सेलेक्ट करते है तो आपका whatsapp last SEEN कोई भी नहीं देख सकता है |
- तो आपको NOBODY को सेलेक्ट करना है |इसे सेलेक्ट करने के बाद आपका whatsapp last SEEN कोई भी नहीं देख सकता है |
ALSO READ>>


0 coment�rios:
Post a Comment